उल्टी / वोमिट के कारण, भोजन और परहेज
उल्टी / वोमिट के कारण
-
भूख से ज्यादा खाना खा लेना
-
शराब ज्यादा पी लेना
-
फ़ूड पोइसोनिंग
-
पेट ख़राब होना
-
तनाव
-
गर्भावस्था
-
किसी ऐसी चीज को सूंघ लेना जिससे आपको एलर्जी हो
-
बस या कार में सफ़र के दौरान
-
खाली पेट रहना
-
किसी बीमारी की वजह से
भोजन और परहेज :
-
नींबू को काटकर उसके ऊपर थोड़ी सी कालीमिर्च और सेंधानमक का चूर्ण चूसने के लिए रोगी को दें।
-
पानी को उबालकर उसे ठंडा करके इसमें नींबू निचोड़कर रोगी को पिलाना चाहिए।
-
अगर रोगी को भूख न लग रही हो तो मूंग की दाल की खिचड़ी बनाकर दही या लस्सी के साथ खिलाना चाहिए।
-
भोजन को पेट भर न खाकर थोड़ी-थोड़ी देर के बाद थोड़ा-थोड़ा भोजन करते रहना चाहिए।
-
गर्भावस्था के दौरान उल्टी होने पर सूखा आलूबुखारा चूसना चाहिए।
-
मौसमी का रस निकालकर इसमें 1 चुटकी सेंधानमक मिला लें। यह रस थोड़ी-थोड़ी देर बाद 1-1 चम्मच रोगी को पिलाते रहें।
-
गर्मी के मौसम में हल्के गर्म पानी से रोगी को नहाना चाहिए।