नाभी में यह लगाने से होते हैं अनेक चमत्कार
हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है…गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुडी हुई नाडी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है।
गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है। नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है।जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है
नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है।
-
आँखों का शुष्क हो जाना, नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिये उपाय :- सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द घी / नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला देवें।
-
शरीर में कमपन्न तथा जोड़ोँ में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय :- रात को सोने से पहले तीन से सात बूंद राई या सरसों कि तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला देवें।
-
घुटने के दर्द में उपाय:-सोने से पहले तीन से सात बूंद अरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला देवें।
-
मुँह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय:- लगभग आज का ज्यादातर युवा को चेहरे पर मुहासे का शिकायत मिलता ही हैं , और इस मुहासे को हटाने के लिए न जाने हम क्या क्या करते हैं , कितनी पैसा खर्च करते हैं , कभी आयुर्वेदिक करते हैं तो कभी घरेलु उपचार करते हैं , पर मैं आज आपको बता रहा हूँ की अगर आप हर रोज सिर्फ दो बार अपने नाभि में नीम का तेल लगाते हैं तो कुछ ही हफ्ते में आप देखेंगे की आपके चेहरे से सारे मुहासे तथा दाग धब्बे भी गायब हो गए , यहाँ तक की आपके चेहरे पर का सफ़ेद धब्बा को भी ये हटा देता हैं ।
-
फटी त्वचा :- अक्सर सर्दियों में हम अपने स्किन को लेकर काफी चिंतित रहते हैं , क्योंकि इस ऋतू में हमारा होठ फटता हैं और त्वचा रूखी सी हो जाती हैं .ड्राई स्किन के वजह से शरीर पर उजला उजला सा होने लग जाता हैं तथा स्किन खींचने लगता हैं . ऐसी स्थिति में आप मॉइस्चर का प्रयोग तो करते ही हैं पर अगर रोज सुबह शाम नाभि में गाय का शुध्द घी /नारियल का तेल मालिश करें तो इससे त्वचा बिलकुल की मॉइस्चर रहेगा .
-
चेहरे को चमकाता हैं :- चेहरे का प्रॉब्लम हमें ज्यादातर गर्मियों में धूल कण के कारण होता हैं , बिलकुल रुखा रुखा सा हो जाता हैं , शर्दियों में भी बिलकुल डार्क सा हो जाता हैं , पर आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं बस रोज सुबह शाम दो बून्द बादाम का तेल नाभि में में लगाएं और आप पाएं चेहरे पर निखार एवं चमक.
इसी तरह नाभि पर गाय का शुध्द घी / तेल लगाने से हमें कई अन्य प्रकार के स्वास्थय लाभ भी मिलते हैं क्योकिं नाभि हमारे शरीर के सभी हिस्सों से जुड़ा होता हैं . यही वजह हैं की हमारी माँ बचपन में हमारी नाभि में तेल मालिश करती थी |
Tags: