ये चीज़ें तांबे के बर्तन में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए #
Do Not Keep These Items In Copper Vessel
यहाँ हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें तांबे के बर्तन में खाने से बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है। ज्यादातर लोग तांबे के बर्तन के फायदों के बारे में जानते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें तांबे के बर्तन में रखने या रखकर खाने से हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है। तांबे में कॉपर होता है जो कुछ चीजों के साथ मिलकर रिएक्ट करने लगता है। ऐसे में फूड प्वाइजनिंग होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
तांबे के बर्तन में इन चीजों को रखने से होगा नुकसान…
1.अचार –
तांबे के बर्तन में अचार रखने से इसमें मौजूद सिरका मेटल के साथ मिल जाता है। इससे बॉडी में फूड प्वाइजनिंग हो सकती है।
2.दही –
दही में मौजूद तत्व तांबे के साथ रिएक्ट करते हैं जिस वजह से फूड प्वाइजनिंग का खतरा बढ़ सकता है।
3.खट्टे फल –
तांबे के बर्तन में किसी भी तरह के खट्टे फल रखने से फूड प्वाइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उल्टी, चक्कर आना या घबराहट जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
4.नींबू का रस –
नींबू के रस में मौजूद एसिड तांबे के साथ मिलकर रिएक्ट करता है। इससे एसिडिटी या पेट में दर्द जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
Tags:
drinking water in copper vessel disadvantages,copper vessels online,how to clean brass vessels,how to clean copper pots naturally,pitambari powder for copper,is it safe to drink out of copper,copper vessels for cooking online india,best vessel to boil milk,which food are made in the vessels of iron,reaction of copper with lactic acid.,curd in aluminium vessel.,metal compound a reacts with dilute hcl.,storing yogurt in stainless steel.,how are bases different from alkalis.,copper ke fayde in hindi.,
Click below to consent to the use of the cookie technology provided by vi (video intelligence AG) to personalize content and advertising. For more info please access vi's website.