10 home remedies for dandruff and hair fall # रुसी(डैंड्रफ) दूर करने के 10 घरेलू उपचार
डैंड्रफ का कारण एक प्रकार की यीस्ट होती है जो कि सिर की त्वचा को खाकर जीती है या फिर सिर के तेल को। इस वजह से हमारे सिर की त्वचा जल्दी जल्दी झड़ने लगती है जिसे हम रूसी या डैंड्रफ कहते हैं।
रूसी दूर करने वाला शैपू या अन्य उपाय डैंड्रफ को अस्थाई रूप से हटा सकते हैं लेकिन समस्या वापस आ जाती है। www.dcgyan.com के साथ आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में जो डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही उसे वापस आने से भी रोकते हैं।
घरेलू उपचार (1) मेथी-
मेथी दानों को रात में भिगोकर सुबह उसे पीसकर लेप बनाएं और सिर की त्वचा में लगाएं, कुछ समय बाद धो दें। बालों की सभी समस्याओं में फायदा होगा।
घरेलू उपचार (2) नींबू-
3 या 4 नींबू के छिलके उतारकर उन्हें 4 या 5 कप पानी में 15 से 20 मिनट उबालें। जब ठंडा हो जाए तो इस घोल से बाल धोने के बाद लास्ट रिंस दें।
घरेलू उपचार (3) दही-
दही को स्कैल्प में लगाकर एक घंटा छोड दें और उसके बाद सिर धो लें।
घरेलू उपचार (4)नारियल तेल-
5 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच नींबू रस मिलाकर लगाने से भी डैंड्रफ ठीक हो जाता है।
घरेलू उपचार (5)नीम की पत्ती-
नीम की पत्तियों का लेप सिर की त्वचा को गीला किए बिना ही लगाएं और कुछ देर बार सिर धो लें।
घरेलू उपचार (6) एलोवेरा-
एलोवेरा जेल की मालिश करने से भी सिर की त्वचा संबंधी कई समस्याएं ठीक हो जाती हैं।
घरेलू उपचार (7)सिरका-
सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से भी डैंड्रफ खत्म होता है। इस मिश्रण को रात भर लगाकर सुबह बालों में शैंपू करें।
घरेलू उपचार (8)अंडा-
दो अण्डों को फोड़कर उसे फेंटे और सिर की स्कैलप पर मालिश करें। आधा घंटा बाद सिर धो लें।
घरेलू उपचार (9)बेसन-
दही और बेसन मिलाकर सिर की त्वचा की हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से भी डैंड्रफ खत्म हो जाता है।
घरेलू उपचार (10)तुलसी-
तुलसी और आंवले के पाउडर को मिलाकर लेप बनाएं और सिर की त्वचा पर आधा घंटा लगा रहने दें। इसके बाद शैंपू करें।
Tags: Dandruff, रूसी, Rusi, Gharelu, Upchar, Ilaj, Upay, Nuskhe, घरेलू, इलाज, नुस्ख़े, उपाय, उपचार, Hind,home remedies for hairfall,dandruff shampoo,what causes dandruff,dandruff treatment at home in hindi,how to get rid of dandruff and hair fall,dandruff hair loss,curd for dandruff,aloe vera for dandruff,dandruff home remedies in hindi,coconut oil for dandruff,onion for dandruff,dandruff in winter,how to hide dandruff,dandruff control shampoo,dry itchy scalp remedies,heavy hair fall due to dandruff,dandruff home remedy indian,coconut oil for dry scalp,teenage dandruff,signs of dandruff,best medicine for dandruff in Ayurveda,best medication for dandruff,
Click below to consent to the use of the cookie technology provided by vi (video intelligence AG) to personalize content and advertising. For more info please access vi's website.