beauty tips for men – पुरुषों के लिए ब्यूटी टिप्स
पुरुषों के लिए काफी अन्याय की बात होगी अगर सौन्दर्य नुस्खे सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित होकर रह जाएं। पुरुषों को भी आकर्षक दिखने का अवसर मिलना चाहिए। चेहरे की देखभाल करने के लिए कई प्राकृतिक और अन्य प्रकार के सौन्दर्य प्रसाधन उपलब्ध हैं। अब यह पुरुषों के ऊपर है कि वे कौन से तरीके का चुनाव करते हैं। एक पुरुष का रहन सहन तथा चाल ढाल उसके दफ्तर, समाज और दोस्तों के बीच काफी चर्चा का विषय होती है।
हर व्यक्ति लोगों के सामने सज संवरकर रहना चाहता है। पर सुन्दरता और आकर्षण खुद ब खुद नहीं आ जाते। आपको आकर्षक दिखने के लिए कुछ कदमों का पालन करना होगा। नीचे पुरुषों को आकर्षक बनाने के कुछ नुस्खों के बारे में बताया गया है।
आकर्षक लगना क्या महिलाओं के लिये ही जरूरी है? ऐसा बिल्कुल नही है। आज उचित ढ़ंग और सुंदर दिखने वाले पुरुषों की संख्या बढ़ रही है।
-
चेहरे के बालों के सिरे अजीब ढ़ग से बढ़ते है या उनके अद्वीतीय रंग होते है, इसलिये चेहरे के बालों की हज़ामत करायें।
-
चेहरे के दागों को छिपाने के लिये किसी उपाय से डरे नहीं।
-
प्रतिदिन मॉस्चराइजर का प्रयोग त्वचा को संतुलित टोन देता है। पुरुषों और महिलाओं के चेहरों पर रेखायें होती और त्वचा पर उम्र उम्र बढ़ने का कोई स्पष्ट कारण नही है।
-
स्वस्थ त्वचा पाने के लिये त्वचा साबुन का प्रयोग करें।
-
अगले दिन स्वस्थ त्वचा के लिये 8 घंटे का भरपूर आराम लें।
-
सूर्य की रोशनी में चश्मा पहनें।
-
हज़ामत बनाने के लिये ऐसे रेज़र का प्रयोग करें जिसमें मॉस्च्रराइजर पट्टी हो।
-
नाक के बाल काटने के लिये मॉवर का प्रयोग करें।
-
अपनी भौहों को अपनी जगह रखने के लिये नियमित चिमटी का प्रयोग करें।